Friday , November 29 2024

2 दिन के अंदर WTC Final पॉइंट्स टेबल में हो सकता है बड़ा बदलाव, ये टीमें मचाएंगी हलचल

WTC Final: इन दिनों भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं अब दो दिन के अंदर डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिलने वाला है।

WTC Final: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा देखने को मिला था। पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी लेकिन पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम फिर से पहले पायदान पर पहुंच गई थी। वहीं लगभग दो दिन के अंदर एक बार फिर से डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में हलचल देखने को मिल सकती है।

इन चार टीमों के बीच खेला जा रहा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इन दिनों न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर अफ्रीका का पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। अगर कीवी टीम इस मैच को जीत जाती है तो वो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी, जबकि श्रीलंका की टीम नीचे खिसक जाएगी। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पांचवें और श्रीलंका तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

इसके अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीत लेगी उसको 12 पॉइंट्स मिलेंगे। अगर न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो फिर वो भी तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है। वहीं अगर इंग्लैड इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसको भी थोड़ी फायदा मिलेगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर बनी हुई है।

ये तीन टीमें रेस से बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश की टीम नौवें स्थान पर बनी हुई है।

Check Also

जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान रहा केंद्र

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू कश्मीर में भूकंप की खबर सामने आई है। अफगानिस्तान में 5.8 …