- इन तिथियों में होगी प्रवेश परीक्षा
- सात अगस्त : बीकाम, सुबह नौ से 12 बजे
- सात अगस्त : बीएससी बायो, बीएचएससी : दोपहर 1.30 से 4.30 बजे
- 14 अगस्त : बीएससी मैथ्स, सुबह नौ से दोपहर 12 बजे
- 14 अगस्त : बीए, दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक
आइटी कालेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियों में किए ये बदलाव
आइटी कालेज ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब प्रवेश परीक्षाएं सात और 14 अगस्त को होंगी। इसका संशोधित शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया। वहीं, स्नातक पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की तिथि दो दिन के लिए बढ़ाकर चार अगस्त तक कर दी गई है।
कालेज की प्राचार्या डा. वी. प्रकाश ने बताया कि पहले छह और सात अगस्त को प्रवेश परीक्षा होनी थी। लेकिन अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने पांच और छह अगस्त को राष्ट्रगौरव एवं इन्वायरमेंट स्टडीज विषय की परीक्षा होने की वजह से अब इसमें बदलाव किया गया है।