Wednesday , October 23 2024

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, सेंसेक्स 58115.50 पर तो वही निफ्टी में 181 अंकों की उछाल…

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई। सेंसेक्स पैक से रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी बढ़ी, जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 545.25 अंक या 0.95 प्रतिशत चढ़कर 58,115.50 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 600.42 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 58,170.67 पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 181.80 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 17,340.05 पर पहुंच गया।
बता दें कि सोमवार को शुरुआती कारोबारी में सूचकांक सपाट खुला, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आई। कुछ ही देर में सेंसेक्स (Sensex) करीब 283 अंक और निफ्टी (Nifty) 104 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर और टॉप लूजर कंपनियां

सेंसेक्स पैके से महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख लाभ में रहे। हालांकि, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और नेस्ले टॉप लूजर कंपनियों में शामिल रहीं।

एशिया, यूरोप और अमेरिकी बाजार का हाल

एशिया में शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। वहीं, मध्य कारोबारी सत्र के दौरान यूरोप में शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।

ब्रेंट क्रूड 1.35 % की गिरावट के साथ हुआ 102.6 डॉलर प्रति बैरल

कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.35 फीसद की गिरावट के साथ 102.6 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

विदेशी निवेशक बने शुद्ध खरीदार

इस पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए बड़ा सकारात्मक पहलू यह है कि एफपीआई नौ महीने की लगातार बिक्री के बाद जुलाई में खरीदार बन रहे हैं। विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार बने और जुलाई में भारतीय इक्विटी में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Check Also

यूपी का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा न्यू नोएडा, इन जिलों को होगा फायदा

UP New Expressway: जेवर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए लगातार नई योजनाएं चलाई जा …