Monday , October 28 2024

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जश्न मनाएगी भाजपा, मई में देशभर में होंगे कई आयोजन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़े जश्न की तैयारी कर रही है। 26 मई को बड़े पैमाने पर होने वाले जश्न के लिए पार्टी के बड़े नेताओं ने मीटिंग भी की थी। खबर है कि भाजपा की तरफ से जनसभाओं से लेकर सरकार की उपलब्धियों और हवन और हनुमान चालीसा का पाठ जैसे अन्य कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही है।

गुरुग्राम में 30-35 एकड़ में फैले कूड़े का ढेर में लगी भीषण आग : एक महिला समेत दो लोगों के शव बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि भाजपा, योजना तैयार कर रही है और इसे 5 मई तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इसके बाद भाजपा की राज्य और जिला इकाइयों को योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। गरीबों के कल्याण के लिए कार्यक्रम, 80 करोड़ लोगों के लिए फ्री अनाज और दूसरी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस साल बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारियां

बताया जा रहा है कि हनुमान चालीसा के पाठ और धार्मिक जुलूस निकालने को लेकर जारी विवादों का प्रभाव भी पार्टी के जश्न पर देखने को मिल सकता है। खास बात है कि वर्ष 2020 में भाजपा ने कोविड के चलते वर्चुअल मीटिंग्स और कार्यक्रम किए थे। वहीं, 2021 में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीबों तक पहुंच के लिए छोटे कार्यक्रम आयोजित किए थे। अब संभावना है कि पार्टी इस साल बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारियां कर सकती है।

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच AIIMS में दो प्राइवेट वार्ड किए गए रिजर्व, हेल्थ एक्सपर्ट्स बोले- कर्फ्यू लगाए सरकार

Check Also

Asia Cup 2024: टूट गया पाकिस्तान का ट्रॉफी जीतने का सपना, श्रीलंका ने दिया गहरा जख्म

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया …