Monday , October 28 2024

DDMA Meeting: दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली। देश के तमाम राज्यों सहित एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चिंताजनक हालात के बीच आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक हुई. दिल्ली में मास्क पहनना एक बार फिर से जरूरी कर दिया गया है.

जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- बरकरार रखें यथास्थिति

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. चलिए यहां जानते हैं क्या-क्या निर्णय लिए गए हैं.

DDMA की बैठक में हुए ये फैसले

  • डीडीएमए की आज हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.
  • अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा.
  • शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.
  • वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है
  • डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है.
  • वहीं सामाजिक समारोह पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी.
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 600 से ज्यादा मामले

कोविड-19 के 632 नए मामले दर्ज

दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो इनमें पिछले 24 घंटे में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी में कोविड-19 के 632 नए मामले दर्ज किए गए.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए थे. हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई. सोमवार को जहां सकारात्मकता दर 7% थी तो वहीं मंलवार को यह 4.42% रही.

Check Also

Asia Cup 2024: टूट गया पाकिस्तान का ट्रॉफी जीतने का सपना, श्रीलंका ने दिया गहरा जख्म

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया …