Saturday , July 27 2024

Lucknow: प्रभु यीशु की हुई प्रार्थना, चर्च में निकला सलीब का जुलूस

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में सुबह बिशप जेराल्ड जॉन मथायस की अगुवाई में प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु द्वारा सलीब से कहे सात वचनों को याद किया। वहीं शाम चार बजे चर्च परिसर में सलीब का जुलूस निकाला गया। भक्तों ने कंधों पर सलीब उठाकर प्रभु की यातनाओं और पीड़ा का मनन किया। जुलूस के दौरान भक्तों ने क्रूस पे चढ़ के प्राण गंवाया जैसे आराधना गीत गाए।

वहीं फादर डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि इस दिन को शुभ शुक्रवार इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन ही प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति को उनके पापों से बचाने के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे। प्रभु यीशु द्वारा कहे गए सात वचनों का सार है कि अपने शत्रुओं को क्षमा करो और अपने आप को परमेश्वर की योजना पूर्ण करने के लिए समर्पित करो।

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …