कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के बीच यहां पर हिंसा की खबर है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर हमला हुआ है.
उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोगों ने हमपर हमला किया और काफिले पर पत्थर फेंके गए हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी जितनी भी कोशिश कर लें, जीत बीजेपी को ही मिलेगी.
आसनसोल में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई
आसनसोल में मंगलवार को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आसनसोल में 15 लाख मतदाता हैं. सेंट्रल फोर्स की 63 कंपनियों को यहां पर तैनात किया गया है. शाम 6.30 बजे तक लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Delhi: UP के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने की पीएम मोदी से मुलाकात
2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया. वह बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. टीएमसी ने आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है, जहां हिंदी भाषी आबादी काफी है. बीजेपी ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को उम्मीदवार बनाया है.