Thursday , October 10 2024

आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका को मिले नये वित्त मंत्री, सेंट्रलबैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय अपनी आजादी के बाद सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को अपने भाई और वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को बर्खास्त करने के साथ ही नये वित्त मंत्री की नियुक्ति कर दी है. उनकी जगह अली साबरी को नियुक्त किया गया है जो रविवार रात तक न्याय मंत्री थे.

बीजेपी का ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’, 7 से 20 अप्रैल तक देशभर में चलेगा कार्यक्रम, जेपी नड्डा ने बनाई रणनीति

वहीं जी एल पेरिस को विदेश मंत्री जबकि दिनेश गुणावर्धने को नये शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. जॉन्सटन फर्नांडिस को नये राजमार्ग मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री बेसिल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से राहत पैकेज हासिल करने के लिए अमेरिका जाने वाले थे. सत्तारूढ़ श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना (SLPP) गठबंधन के भीतर नाराजगी का वह केंद्र थे.

लोगों के गुस्से से निपटने का किया है प्रयास

इन नये मंत्रियों की नियुक्तियां राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा सभी दलों को एकता सरकार में शामिल होने का न्योता दिये जाने के बाद हुई हैं. उन्होंने यह पेशकश द्वीप देश में चल रहे सबसे खराब आर्थिक संकट के कारण हो रही कठिनाई के खिलाफ लोगों के गुस्से से निपटने के सरकार के प्रयास के तहत की है.

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने वरिष्ठ पत्रकार व साधना प्लस चैनल के संपादक बृजमोहन सिंह रघुवंशी को राष्ट्रीय महासचिव पद का पत्र सौंपा

विदेशी मुद्रा संकट और भुगतान संतुलन के मुद्दों से उत्पन्न आर्थिक स्थिति से निपटने में अक्षम रहने के कारण सत्तारूढ़ राजपक्षे परिवार के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन हो रहे हैं.

सड़कों पर उतर आई है जनता

जनता सड़कों पर उतर आई है और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल लगाने की घोषणा किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है.

यूपी पुलिस में 8 निरीक्षक बने सीओ, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रमोशन का जारी किया आदेश

प्रदर्शन तेज होने के बाद सरकार ने रविवार को सोशल मीडिया पर 15 घंटे के लिये प्रतिबंध लगा दिया. लोगों ने ईंधन के लिये लग रही लंबी कतारों और लंबे समय तक बिजली गुल रहने के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिये कर्फ्यू की अवहेलना की.

सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने भी दिया था इस्तीफा

इन घटनाक्रम के बीच सेंट्रल बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड काबराल ने भी अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. काबराल ने कहा कि सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफा देने के संदर्भ में मैंने गवर्नर के पद से आज इस्तीफा दे दिया है. उन पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) संरचनात्मक समायोजन सुविधा के जरिए श्रीलंका के आर्थिक राहत मांगने पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाया गया था.

मुख्यमंत्री योगी के करीबी रहे एमएलसी यशवंत सिंह भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित

Check Also

Ayushman Bharat पर ताजा अपडेट, लाभार्थियों को राहत-AB-PMJAY में जुड़ेंगी नई बीमारियां

  Ayushman Bharat Scheme: साल 2018 में शुरू हुई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना …