Tuesday , October 29 2024

शानदार जीत के बाद बोले सीएम योगी, जब नेता नरेन्द्र मोदी जैसा होता है तो प्रचंड बहुमत मिलता है…

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ इतिहास रचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता-जनार्दन का अभिनन्दन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश की जनता ने परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद को तिलांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों पर भरोसा जताया है.

अपर्णा यादव व उनकी बेटी ने CM योगी का जीत के बाद किया तिलक

उन्होंने कहा कि, यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है. इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाएंगे.

कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर खुशी भी जताई.

बहुमत से जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने जनता का जताया आभार, देखिए क्या कहा ?

जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है- योगी

योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है.

जब मोदी जैसा नेता होता है तो ऐसा प्रचंड बहुमत हासिल होता है

उन्होंने कहा कि, जब मोदी जैसा नेता होता है तो ऐसा प्रचंड बहुमत हासिल होता है. हमारा सौभाग्य है कि हमें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

BJP कार्यालय में जीत की ‘होली’, गुलाल के रंग में रंगे योगी आदित्यनाथ, कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित

सीएम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक बार फिर नंबर वन बनेगा. अबीर-गुलाल उड़ा रहे उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी सीएम ने सराहना की. जय श्रीराम, वंदेमातरम और भारत माता की जय के जोशीले नारों के बीच सीएम ने कहा कि, इस प्रचंड जीत ने हम सबको बड़ी जिम्मेदारी दी है.

शाह समेत कई मंत्रियों का अभिनंदन

हमें जोश के साथ होश भी बनाये रखना होगा. जन मानस की अपेक्षाओं के अनुरूप खुद को साबित करना होगा. उन्होंने प्रचंड जीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनन्दन भी किया.

अपर्णा यादव व उनकी बेटी ने CM योगी का जीत के बाद किया तिलक

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव- योगी

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. उत्तर प्रदेश पर विशेष रूप से पूरे देश और दुनिया की निगाहें थी. पहली बार 7 चरणों में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. मतगणना के बारे में जो भ्रामक प्रचार पिछले दो-तीन दिनों से चलाए जा रहे थे.

जनता ने भाजपा को विजयी बनाया

उत्तर प्रदेश की जनता की ताकत ने उस भ्रामक प्रचार को झुठलाते हुए भाजपा को विजयी बनाया है. सीएम ने कहा कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री का बिना रुके और बिना थके मार्गदर्शन मिलता रहा.

साधना टीवी के डायरेक्टर और वाइब्रेंट ब्रॉडकास्टिंग लि. के डायरेक्टर ने BJP की प्रचंड जीत पर दी बधाई

कोरोना काल में घर तक राशन भेजा गया

15 करोड़ लोगों को कोरोना काल में घर तक राशन भेजा गया. 45 लाख गरीबों के घर बनाये गए, 1.45 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 10 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी मिली है.

विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, जब हम कोरोना और भ्रष्टाचार से लड़ रहे थे तो कुछ लोग भाजपा के खिलाफ साजिश रचने का कार्य कर रहे थे. आज जनता ने जनादेश से सभी को सबक सिखा दिया है. सबकी बोलती बंद कर दी है.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला : कहा- झूठ और फरेब की राजनीति करती है भाजपा

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …