Monday , May 20 2024

यूपी में खत्म किया गया नाइट कर्फ्यू : कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए लिया फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के केस कम होते ही नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

नाइट कर्फ्यू खत्म

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। यह निर्देश आज रात से ही लागू होगा।

‘किसान ड्रोन’का उद्घाटन : पीएम मोगी बोले- ड्रोन क्षेत्र में भारत की बढ़ती क्षमता दुनिया को एक नया नेतृत्व देगी

100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सभी कार्यालय

वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी में सभी कार्यालय पहले की तरह 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं।

25 दिसंबर की रात से लगा था कर्फ्यू

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया था। रात 11 से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी। वहीं, शादी में भी 200 से ज्यादा लोगों की एंट्री नहीं थी।

करहल में चुनाव दिलचस्प : तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर अखिलेश-एसपी बघेल की किस्मत

एक दिन पहले मिले थे 844 कोरोना केस

यूपी में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 844 कोरोना के नए मरीज मिले थे। इसके अलावा 1647 कोरोना मरीज ठीक हुए थे। कुल 1 लाख 80 हजार लोगों के टेस्ट में केवल 844 कोरोना के मरीज मिले थे। प्रदेश में अब कोरोना के 8683 एक्टिव मरीज हैं।

14 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए गए

बता दें कि, 6 दिन पहले यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी। नए नियमों में 14 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए गए। हालांकि छात्रों और स्कूल प्रशासन से कोरोना नियमों का पालन करना होगा। वहीं, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाल के साथ ही पूरी क्षमता के साथ जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने के निर्देश दिए गए थे।

अरमान खान ने पेश की गंगाजमुनी तहजीब : भजन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, घर-घर जाकर किया संपर्क

Check Also

वाराणसी: आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के दाखिल अर्जेंट वाद पर सुनवाई आज

आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर रविवार यानी आज सिविल …