Saturday , July 27 2024

बीजेपी नहीं जारी करगी घोषणा पत्र, लता मंगेशकर के निधन के चलते कार्यक्रम स्थगित, दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया है। लता मंगेशकर के निधन के कारण यह फैसला लिया गया है। पार्टी ने भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

बीजेपी ने घोषणा पत्र कार्यक्रम को स्थगित किया

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, लता मंगेशकर के निधन के चलते घोषणा पत्र कार्यक्रम स्थगित किया गया। बीजेपी घोषणा पत्र के लिए दोबारा कार्यक्रम जारी करेगी। बीजेपी के बाकि कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे।

जानिए आज का पंचांग : पश्चिमी दिशा की यात्रा करने से बचें

बता दें, पार्टी ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी के लखनऊ ऑफिस में लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करने वाले थे। माना जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन और काशी-मथुरा के विकास के मुद्दों को शामिल कर सकती है। अमित शाह ने ही 2017 में भाजपा का घोषणा-पत्र जारी किया है और तब पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई थी।

BJP Manifesto For UP: भाजपा के घोषणा-पत्र में ये हो सकते हैं बड़े मुद्दे

  • राष्ट्रवाद
  • विकास
  • सुशासन
  • काशी-मथुरा के विकास
  • बिजली
  • महिलाओं की सुरक्षा
  • रोजगार

लता मंगेशकर के निधन से शोक की लहर, पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Check Also

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मपुरी श्रीनिवास का दिल का दौरा पड़ने से निधन

आंध्र प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री धर्मपुरी श्रीनिवास लंबे समय …