लखनऊ। यूपी में कोरोना के केस अब घटने लगे हैं। 24 घंटों में 01 लाख 80 हजार 883 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 7907 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई।
अखिलेश यादव ने दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने का लगाया आरोप, कहा- मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा
इसी अवधि में 14,993 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है। अतः इससे डरने की नही, सतर्क-सावधान रहने की जरूरत है।
एक्टिव केस की संख्या 65 हजार 263 पहुंचा
वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 65 हजार 263 है। इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं। एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- सपा की सूची में माफिया और अपराधियों के नाम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-9 के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, कोविड टीकाकवर उपलब्ध कराने का हमारा महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।
तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण
उन्होंने कहा कि, कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है। प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है। एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है।
UP Election : ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने जारी की 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट
25 करोड़ 51 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.89% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 67.52% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।
सभी को टीका लगाना लक्ष्य
विधानसभा चुनाव पहले चरण के मतदान से पूर्व 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि, एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे।
SC से महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को झटका : बीजेपी के 12 विधायकों के सदन से निलंबन को गलत बताया
15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 87 लाख 33 हजार से अधिक यानी 63℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 80% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। यह स्थिति संतोषजनक है। टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है।