Monday , October 28 2024

अखिलेश यादव ने दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने का लगाया आरोप, कहा- मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा

नई दिल्ली। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि बीजेपी के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई बीजेपी की ये हताशा भरी साज़िश है.’

अमित शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर में की पूजा, घर-घर जाकर करेंगे चुनाव प्रचार

मुज़फ़्फ़रनगर जाने वाले थे अखिलेश

बता दें कि आज अखिलेश यादव मुज़फ़्फ़रनगर जाने वाले थे लेकिन वह अबतक दिल्ली में ही हैं.

31 जनवरी को नामांकन करेंगे अखिलेश यादव

सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अखिलेश यादव 31 जनवरी को करहल सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे, उनके साथ जिले के तीन सपा उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ता भी होंगे.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट

मैनपुरी की करहल सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जब से उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने का एलान किया है तभी से यहां का सियासी माहौल भी गरम हो गया है.

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …