Friday , January 3 2025

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका : बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह

नई दिल्ली। आरपीएन सिंह ने आज यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर यूपी बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

Republic Day 2022: वीरता पुरस्कार का एलान, ITBP को मिले 18 पदक, जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा मेडल

पीएम ने राष्ट्रनिर्माण के लिए जो किया उससे प्रभावित हूं- आरपीएन सिंह

उन्होंने कहा कि, 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा. पूरे लगन से मैंने काम किया. लेकिन वो पार्टी अब वो रह नहीं गई जिसमें मैने काम किया. पीएम ने राष्ट्रनिर्माण के लिए जो किया. उससे मैं बहुत प्रभावित हूं.

यूपी में नियंत्रण में कोरोना महामारी : एक्टिव केस की संख्या 86,563 पहुंची

आरपीएन सिंह ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं.

इस्तीफे में आरपीएन सिंह ने क्या कहा?

सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और कहा, आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद.

आज शाम 5 बजे कांग्रेस CEC की वर्चुअल होगी बैठक

Check Also

देश के सबसे अमीर CM कैसे बने Chandrababu Naidu, कहां से होती है कमाई?

Chandrababu Naidu Wealth: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की संपत्ति पिछले कुछ सालों में …