Monday , May 20 2024

यूपी में नियंत्रण में कोरोना महामारी : एक्टिव केस की संख्या 86,563 पहुंची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। यूपी में एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है।

Republic Day 2022: वीरता पुरस्कार का एलान, ITBP को मिले 18 पदक, जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा मेडल

24 घंटे में मिले 11,583 नए मरीज

पिछले 24 घंटों में 01 लाख 99 हजार 290 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 11,583 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए। इसी अवधि में 18,875 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

एक्टिव केस की 86 हजार 563 है

वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 86 हजार 563 है। इनमें से 84 हजार 141 घर पर ही उपचाराधीन हैं।

UP Election : आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, कहा- आज से नए अध्याय की शुरुआत

सीएम योगी ने टीम-09 को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, 31 जनवरी तक 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है। इसे प्रत्येक दशा में पूरा किया जाना चाहिए।

प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण ​की दिशा में अग्रसर

सीएम योगी ने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण ​की दिशा में सतत अग्रसर है। प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान​ किया जा चुका है।

66% से अधिक ने टीके की दोनों डोज ली

18 वर्ष से अधिक उम्र के 98.14% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 66% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।

मतदान से 8 दिन पहले मैदान में उतरेंगीं मायावती, आगरा से चुनाव प्रचार का आगाज

विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 58.71℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 65% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है।

Check Also

वाराणसी: आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के दाखिल अर्जेंट वाद पर सुनवाई आज

आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर रविवार यानी आज सिविल …