Wednesday , January 1 2025

Manipur Elections: जानिए क्यों पंजाब के बाद अब मणिपुर में उठी चुनाव की तारीख बदलने की मांग

नई दिल्ली। पंजाब के बाद अब मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग की गई है. ऑल मणिपुर क्रिश्चियन ऑर्गनाइजेशन ने चुनाव आयोग से 27 फरवरी को होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव को फिर से कराने का आग्रह किया, क्योंकि रविवार का दिन समुदाय का प्रार्थना का दिन होता है.

कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड : देश में 24 घंटे में मिले 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस

ईसाईयों की धार्मिक भावना के प्रति एकजुटता दिखाए EC

अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, एएमसीओ ने चुनाव आयोग से रविवार के अलावा सप्ताह के किसी भी दिन पहले चरण का मतदान कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि, हम चुनाव आयोग से ईसाईयों की धार्मिक भावना के प्रति एकजुटता और सम्मान दिखाने के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख को फिर से निर्धारित करने की अपील करते हैं.

मणिपुर में दो चरणों में होना है मतदान

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. एएमसीओ ने कहा कि अगर रविवार (27 फरवरी) को पहले चरण का मतदान हुआ, तो इससे ईसाइयों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगी.

जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में हुए शामिल

लोगों के सार्वभौमिक मताधिकार का अधिकार छीन सकता है

बयान में कहा गया है, इसके अलावा, एएमसीओ इस बात से आशंकित है कि बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से परहेज कर सकते हैं, क्योंकि मतदान का दिन रविवार को पड़ता है, जिससे जानबूझकर लोगों के सार्वभौमिक मताधिकार का अधिकार छीन जाएगा.

मणिपुर में ईसाई आबादी 41.29 फीसदी

मणिपुर के 30 लाख लोगों में ईसाई आबादी 41.29 फीसदी है, जिसमें से 41.39 फीसदी हिंदू और 8.40 फीसदी मुस्लिम समुदाय से हैं.

BJP ने उत्तर प्रदेश में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ किया गठबंधन का ऐलान

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …