Saturday , September 14 2024

UP Election : बसपा ने दूसरी सूची जारी की, 11 सीटों पर नाम घोषित, 7 सीटों पर बदल दिए उम्मीदवार

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के रण में बसपा ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। बुधवार को इस बाबत दूसरी सूची जारी की गई।

Manipur Elections: जानिए क्यों पंजाब के बाद अब मणिपुर में उठी चुनाव की तारीख बदलने की मांग

कुल 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें सात ऐसी विधानसभा सीटें हैं जिन पर प्रत्याशी पहले घोषित कर दिए गए थे पर उनके स्थान पर अब नए उम्मीवार घोषित कर दिए गए हैं।

बिगड़ते समीकरणों को लेकर प्रत्याशियों में बदलाव

माना जा रहा है कि नए बनते बिगड़ते समीकरणों को देखते हुए बसपा ने अपने प्रत्याशियों में बदलाव किया है।

कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड : देश में 24 घंटे में मिले 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस

विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी पहले प्रत्याशी अब

  • खतौली माजिद सिद्दीकी करतार सिंह भड़ाना
  • गाजियाबाद सुरेश बंसल कृष्ण कुमार शुक्ला
  • गढ़ मुक्तेश्वर मोहम्मद आरिफ मदन चौहान
  • खैर प्रेमपाल सिंह जाटव चारूकेन
  • मथुरा जगजीत चौधरी सतीश कुमार शर्मा
  • एत्मादपुर सर्वेश बघेल प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल
  • आगरा उत्तरी मुरारी लाल गोयल शब्बीर अब्बास

अन्य नए उम्मीदवार भी घोषित

विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार

  • थानाभवन जहीर मलिक
  • मेरठ शहर दिलशाद
  • बागपत अरुण कसाना
  • बुलंदशहर मोबीन कल्लू कुरैशी

जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में हुए शामिल

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …