नई दिल्ली। भारत में कोरोना का तांडव लगातार जारी है। कोविड के मामलों में आज फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। देश में आज 90 हजार 928 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 325 लोगों की जान भी गई है। बुधवार को सामने आए मामलों की तुलना में आज 56.5 फीसदी का उछाल गया है।
अखिलेश यादव की 7,8 और 9 जनवरी को होने वाली रैली स्थगित
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सरकारों की चिंता बढ़ी
ज्ञात हो कि, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सहित राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। ओमीक्रोन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,630 पहुंच गई है। और दिल्ली ओमीक्रोन के केसों को लेकर टॉप पर बरकरार है। महाराष्ट्र में जहां 797 केस हैं वहीं दिल्ली में 465 मामले हैं।
केरल में दर्ज हुई सबसे अधिक मौत
गौर हो कि कोरोना के मामले पांच राज्यों में सबसे अधिक हैं। जिसमें महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडू, केरल का समावेश है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 90,928 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 19,206 लोग रिकवर हुए और 325 लोगों की मौत हुई है। जो मौतें हुई हैं उसमें सबसे अधिक मौत केरल में दर्ज हुई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- यूपी चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान
देश में कोविड के 2,85,401 सक्रिय केस
वहीं देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। फिलहाल देश में कोविड के 2,85,401 सक्रिय केस हैं। साथ ही इलाज के बाद 3,43,41,009 लोग ठीक हुए हैं। कोविड की चपेट में आने से 4,82,876 लोगों की जान गई है। जबकि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,48,67,80,227 पहुंच गया है।