Sunday , May 12 2024

UP: कल अमरोहा ओर फर्रुखाबाद दौरे पर सीएम योगी, करोड़ों की देंगे सौगात

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा में कल बुधवार को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा और फर्रूखाबाद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी में सभा को सम्बोधित करेंगे

प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी़ में जन विश्वास यात्रा की सभा को सम्बोधित करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर और महराजगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

UP: मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के साथ सपा की बैठक, सपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर की कई मांगें

ज्ञातव्य है कि, 19 दिसंबर से भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्राएं बिजनौर, मथुरा, झांसी, अम्बेडकर नगर, बलिया व गाजीपुर से प्रारम्भ होकर अपार जन समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रही है।

कल अमरोहा में सीएम योगी

यात्राओं के क्रम में कल 29 दिसंबर को अमरोहा में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री अशोक कटारिया व अनिल शर्मा जबकि फर्रूखाबाद में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा और सांसद रामशंकर कठेरिया भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

कुशीनगर व महाराजगंज में ये मंत्री करेंगे संबोधित

वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह केसाथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उपस्थित रहेंगे। कुशीनगर व महाराजगंज में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी और सांसद जगदम्बिका पाल भी उपस्थित रहेंगे।

हरदोई में अमित शाह की जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर बोला हमला

इन जिलों में ये मंत्री करेंगे संबोधित

वहीं शाहजहांपुर और पीलीभीत की काम विश्वास यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और एमएलसी जितिन प्रसाद उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही हरदोई की यात्रा में प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, सांसद राजवीर सिंह व  राजेश वर्मा उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

अमरोहा

सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:25 बजे वह हसनपुर पहुंचेगे। जहां स्टेडियम समेत 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। भाजपा की जनविश्वास यात्र जनपद में पहुंच रही है। बृजघाट पर भाजपाई स्वागत करेंगे।

जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर का निरीक्षण, बंदियों की समस्या सुनी

गजरौला होते हुए यात्रा हसनपुर पहुंचेगी। यहां सुखदेवी इंटर कालेज के मैदान में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। दोपहर 2:25 बजे यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हसनपुर हसनपुर पहुंच जाएंगे। जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन का सरकारी कार्यक्रम प्राप्त हो गया है।

फर्रुखाबाद

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां 29 दिसंबर को 130 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 65 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। शेष परियोजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण होगा। पंचायती राज, पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों की परियोजनाएं इसमें शामिल हैं।

➡करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे
➡सीएम 130 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
➡65 करोड़ की 75 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास।
➡कल 12.30 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
➡सदर क्षेत्र के क्रिश्चियन मैदान में होगी जनसभा।

UP: मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के साथ सपा की बैठक, सपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर की कई मांगें

Check Also

सलमान खान के घर पर फायरिंग में गोरखपुर से भेजी गई थी पिस्टल

एसटीएफ को शक है कि मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग …