Tuesday , October 22 2024

भाजपा की जन विश्वास यात्राएं आज से शुरू, छह जिलों में झंडी दिखाएंगे पार्टी के दिग्गज नेता

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी 19 दिसंबर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत हो गई है. ये यात्राएं यूपी के सभी छह क्षेत्रों में निकाली जाएंगी. अवध क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अम्बेडकर नगर से करेंगे. 19 को ही कानपुर क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिठूर से करेंगे. 20 दिसंबर को काशी क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत होगी. सभी छह यात्राओं का शुभारंभ और समापन केंद्रीय नेता द्वारा किया जाएगा.

LUCKNOW: आजादी का 75वां अमृत महोत्सव, सीएम योगी ने शहीदों को किया नमन, कहा-बलिदान का परिणाम भारत की स्वाधीनता

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुभारंभ की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

बिजनौर से पहली यात्रा

बिजनौर के विदुर कुटी से शुरू होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. यात्रा शुभारंभ सभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे. बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल होते हुए यात्रा रामपुर में खत्म होगी.

Ganga Expressway: पीएम मोदी ने गिनाए पांच वरदान, कहा- विकास पर डबल इंजन की सरकार का फोकस

मथुरा से दूसरी यात्रा

मथुरा के गोवर्धन से शुरू होगी. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी करेंगे. शुभारंभ सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, संतोष गंगवार, एटा के सांसद राजवीर सिंह, मौजूद रहेंगे. यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर होते हुए पीलीभीत में समाप्त होगी.

झांसी से तीसरी यात्रा

रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से तीसरी यात्रा शुरू होगी. इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहेंगी. ये यात्रा झांसी से ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी.

पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 10 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

आंबेडकर नगर से चौथी यात्रा
चौथी यात्रा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली आंबेडकर नगर से शुरू होगी. इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. यात्रा आंबेडकर नगर से अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी.

बलिया से पांचवीं यात्रा

भृगु ऋषि और क्रांति की धरती बलिया से शुरू होगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका शुभारंभ करेंगे. यात्रा बलिया से मऊ, आज़मगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती तक जाएगी.

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- वो नफरत फैलाते हैं, सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं

गाजीपुर से छठी यात्रा

गाजीपुर से छठी यात्रा शुरू होगी. महर्षि जमदग्नि की नगरी और लहुरी काशी के नाम से प्रसिद्ध गाजीपुर से छठी यात्रा शुरू होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. ये यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी में समाप्त होगी.

अलग-अलग जगहों पर इन रथ यात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. इस यात्रा में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जाएगा. खबरों की मानें तो इन सभी छह रथ यात्राओं का समापन लखनऊ में कराने की तैयारी चल रही है, जहां एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी.

आयकर विभाग के छापे पर अखिलेश बोले- आईटी के बाद ED की टीम भी आएगी

बीजेपी की ये यात्राएं प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जाएंगी. यात्राओं के माध्यम से हम फिर से जन विश्वास जीतेंगे. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले 2016 नवंबर में अखिलेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने चार परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (AMIT SHAH) ने सहारनपुर से की थी. इस बार BJP फिर से रथ यात्राओं के ज़रिए फिर एक बार जीत को दोहराना चाहती है.

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …