नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. अबतक देश में 100 करोड़ से ज्यादा डोज़ लग चुकी हैं.
3 दिवसीय कश्मीर दौरे पर अमित शाह, शहीद के परिवारों से की मुलाकात
इस लक्ष्य को हासिल करके देश ने इतिहास रच दिया है. इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 वैक्सीन निर्माताओं से मिलेंगे और भविष्य की जरूरतों पर चर्चा करेंगे.
शाम 7 बजे वैक्सीन निर्माताओं से मिलेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि, सात वैक्सीन निर्माताओं से पीएम मोदी शाम करीब सात बजे मिलेंगे. वैक्सीन निर्माताओं के साथ पीएम मोदी की ये बैठक देश में वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक देने के ऐतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद हो रही है.
UP : अब सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम
वैक्सीन की भूमिका के मुद्दे पर चर्चा होगी
भारत ने ये लक्ष्य 21 अक्टूबर को छू लिया था. बैठक में भविष्य की ज़रूरतों और दुनिया के लिए भारत की वैक्सीन की भूमिका के मुद्दे पर चर्चा होगी.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पेनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
यूपी चुनाव : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शाम 5 बजे होगी बैठक