Wednesday , September 18 2024

शारदीय नवरात्र : चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने किया सुंदरकांड का आयोजन

लखनऊ। हिंदू धर्म में नवरात्रि का पावन पर्व खूब धूमधाम से मनाया जाता है. देशभर के तमाम मंदिरों में मां के जयकारों के साथ सुबह मंदिरों के कपाट खुल जाते हैं. वही मंदिरों में सुबह से भक्तों की लम्बी कतार देखने को मिलती है.

यूपी का ये जनादेश…आ रहे हैं अखिलेश, 12 अक्टूबर से सपा की ‘विजय रथ यात्रा’, अखिलेश ने सरकार पर बोला हमला

किस्मत वालों को मिलता है मां की सेवा करने का सौभाग्य

कहां जाता है कि, इन दिनों में भंडारा और पूजा पाठ करवाना काफी शुभ माना जाता है. और सत्य ये भी है मां की सेवा करने का सौभाग्य सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है.

चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने किया सुंदरकांड का आयोजन

हर पावन पर्व को धूमधाम से मनाने वाले और मां के भक्तों में से एक साधना प्लस न्यूज के चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने अपने आवास पर सुंदरकांड का आयोजन किया.

लखीमपुर खीरी हिंसा में क्यों हो रही है अंकित दास की तलाश, यूपी पुलिस ने कई ठिकानों पर मारा छापा

सुंदरकांड का आयोजन भी काफी भव्य तरीके से किया गया है, जिससे कि माता रानी उनके और उनके परिवार के उपर अपनी असीम कृपा बनाएं रखें.

ये तो आप लोग जानते ही है कि, चैनल हैड बृजमोहन सिंह का इस जीवन में जन्म देने वाली मां और दुर्गा मां के अलावा कोई नहीं है.

तभी आप लोग उन्हें या तो भक्ति में लीन देखेंगे या फिर अपनी मां की सेवा करते हुए, और जो व्यक्ति अपनी मां और देवी मां को खुश रखें, उस व्यक्ति को दुख, गरीबी,परेशानी कभी छू भी नहीं सकती.

कांशीराम पुण्यतिथि: मायावती बोलीं- सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी सरकारी योजनाएं

भगवान उनके ह्दय और घर में वास करते हैं. तभी कम उम्र और कम समय में आज के वक्त वे सबसे सफल चैनल हैड और एक अलग व्यक्तित्व के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं.

जिन्होंने साधना प्लस न्यूज को एक नई पहचान दिलाई है. और हर दिन एक नए आयाम तक पहुंच रहे हैं.

Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच में पूछताछ जारी, किसानों को कुचलने का है आरोप

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …