कोलकाता, Bhawanipur Bypoll Live: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। यह चुनाव ममता बनर्जी के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है।
इसी उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे कि, ममता बनर्जी सीएम की कुर्सी पर बनी रहेंगी या फिर उन्हें इस्तीफा देना होगा। यहां ममता बनर्जी के लिए सबसे बड़ी चुनौती भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल हैं।
पंजाब : कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- भाजपा में शामिल नहीं हो रहा… लेकिन कांग्रेस छोडूंगा
यह उपचुनाव न केवल पश्चिम बंगाल की राजनीति तय करेगा बल्कि 2024 में होने वाले आम चुनाव में भी इसकी अहम भूमिका हो सकती है।
नंदीग्राम सीट से खिलाफ हार गई थीं ममता बनर्जी
दरअसल प. बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने तो बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन वह खुद नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ हार गई थीं। इसके बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अब मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका चुनकर विधानसभा पहुंचना जरूरी है।
बता दें कि, भवानीपुर समेत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर भी वोट डाले जा रहा हैं। भवानीपुर सीट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
यहां 97 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनयों को तैनात किया गया है। साथ ही बूथ के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
भवानीपुर में दोपहर 3 बजे तक 48.08 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार भवानीपुर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 48.08 फीसदी मतदान हुआ जबकि समसेरगंज में 72.45 फीसदी और जंगीपुर में 68.17 फीसदी मतदान हुआ।
भवानीपुर उपचुनाव में मतदान करने पहुंची ममता बनर्जी
गुरुवार दोपहर 3 बजे के करीब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व भवानीपुर सीट से उम्मीदवार ममता बनर्जी भी मतदान करने पहुंची।
पश्चिम बंगाल: भवानीपुर में दोपहर 1 बजे तक 35.97% वोटिंग
पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और भवानीपुर उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक क्रमश: 57.15 फीसदी, 53.78% और 35.97% मतदान हुआ।
PM मोदी ने CIPET का किया उद्घाटन, कहा- स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियां दूर करने की कोशिशें जारी
भवानीपुर सीट पर 12 बजे तक 21 फीसदी मतदान
12 बजे तक समसेरगंज सीट पर 40 फीसदी वोटिंग हुई और जांगीपुर में 36.11 फीसदी वोट प ड़े। भवानीपुर सीट पर 12 बजदे तक 21 फीसदी ही मतदा हुआ। देखा जा रहा है कि भवानीपुर सीट पर काफी कम वोटिंग हो रही है।