Wednesday , January 1 2025

यूपी : 7 दिनों तक CBI की हिरासत में रहेंगे महंत नरेंद्र गिरि केस के तीनों आरोपी

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि केस में तीनों आरोपियों की 7 दिन की रिमांड मंजूर हो गई है. आनंद गिरि, आद्या और संदीप तिवारी को 7 दिन की रिमांड में भेजा गया है.

पीएम मोदी ने ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ का किया शुभारंभ, कहा- स्वास्थ्य सुविधाओं में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

तीनों आरोपी 7 दिनों तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे. कल सुबह 9 बजे से सीबीआई के कस्टडी की मियाद शुरू होगी जो 4 अक्टूबर तक होगी.

सीबीआई ने पूरी घटना का री-क्रिएशन किया

इससे पहले सीबीआई ने बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पूरी घटना का री-क्रिएशन किया. महंत के शिष्य बलबीर गिरि से एक बार फिर पूछताछ हुई. सीबीआई की टीम करीब छह घंटे तक मठ में रह कर अलग अलग एंगल से जांच करती रही.

जानें आज का पंचांग और राशिफल : ये राशियां रहें सावधान, न करें यह काम ?

नाट्य रूपांतरण के लिए एक पुतले का इस्तेमाल किया गया. बोरे में रुई और घास भरकर उसमे 85 किलो का वजन रखा गया. इस दौरान घटना के बाद दरवाजा तोड़ने और महंत का शव उतारने वाले तीनों सेवादारों को भी रखा गया था.

CBI ने महंत नरेंद्र गिरी के कमरे को भी खंगाला

सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि के बेडरूम को भी खंगाला. सीबीआई टीम रविवार को करीब छह घंटे तक मठ में रही.

UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार, जितिन प्रसाद बने कैबिनेट मंत्री, 6 नेता राज्यमंत्री बनाए गए

कमरे में मृत पाए गए थे नरेंद्र गिरी

72 साल महंत पिछले हफ्ते को बाघंबरी मठ स्थित अपने कमरे में मृत पाए गए थे. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गिरि की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक जांच के अनुसार, महंत को आखिरी बार सोमवार को दोपहर के भोजन के बाद अपने कमरे में प्रवेश करते देखा गया था. शाम को उनके शिष्यों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया.

अयोध्या की रामलीला में मालिनी अवस्थी निभाएंगी माता शबरी की भूमिका

जब उनके शिष्यों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में प्रवेश किया तो उन्होंने नरेंद्र गिरि को छत से लटका पाया.

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …