Saturday , July 27 2024

हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत… 24 घंटे में मिले 30 हजार से कम 26,041 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि, पिछले 24 घंटे में 26,041 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,36,78,786 हो गई है.

पीएम मोदी ने ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ का किया शुभारंभ, कहा- स्वास्थ्य सुविधाओं में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

देश में तीन लाख से कम हुई एक्टिव मरीज की संख्या

जबकि इस दौरान 276 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,194 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,99,620 हो गए हैं.

24 घंटे में देश में 29,621 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 29,621 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,29,31,972 हो गई है.

जानें आज का पंचांग और राशिफल : ये राशियां रहें सावधान, न करें यह काम ?

अब तक इतने लोगों को लगी वैक्सीन

देश में कुल 86,01,59,011 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से पिछले 24 घंटों में 38,18,362 कोरोना की डोज दी गई.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल कोरोना मामले- 3,36,78,786
कुल रिकवरी- 3,29,31,972
कुल मौतों की संख्या- 4,47,194
कुल एक्टिव केस- 2,99,620
कुल वैक्सीनेशन- 86,01,59,011

IPL 2021: कोच जहीर खान बोले- मुंबई इंडियंस की हार की वजह मिडिल ऑर्डर की नाकामी

केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

केरल की बात करें तो यहां 15,951 नए मामले दर्ज किए और 165 मौतें हुईं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 11,65,006 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 56,44,08,251 हो गया है.

नागालैंड-तेलंगाना में एक भी मौत नहीं

नागालैंड और तमिलनाडु की बात करें तो दोनों ही राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. तमिलनाडु में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब यहां कोरोना से एक भी मौत दर्ज न हुई हो.

सीएम योगी पर मायावती का तंज, कहा- चुनाव से पहले गन्ना किसानों की सरकार को आई याद

नागालैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 31,150 हो गई.

तेलंगाना में 170 नए मामले

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 170 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार राज्य में कोरोना से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया. कुल मामलों की संख्या 6,65,068 हो गई है.

Canada: कैलगरी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, दर्शकों को पसंद आई शॉर्ट फिल्में

Check Also

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मपुरी श्रीनिवास का दिल का दौरा पड़ने से निधन

आंध्र प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री धर्मपुरी श्रीनिवास लंबे समय …