Saturday , July 27 2024

Canada: कैलगरी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, दर्शकों को पसंद आई शॉर्ट फिल्में

कनाडा, कैलगरी [जितेंद्र कुमार]। कैलगरी कनाडा में मनोरंजन का ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है जैसे मानो दीवाली का त्योहार भारत में मनाया जा रहा हो.

UP में कोविड टीकाकरण 10 करोड़ के पार, सीएम बोले- आप भी लगवाएं ‘टीका जीत का’

आज कैलगरी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें देश विदेश के फिल्म निर्माता अपने फिल्मों का प्रदर्शन करते हैं.

ये फिल्म फेस्टिवल इसलिए खास है क्योंकि कोरोना के दौर में इसे अयोजित किया गया है इसमें कई तरह के अलग-अलग फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. फीचर फिल्म से अलग हटकर शॉर्ट फिल्म का नया दौर शुरू हुआ, जो लोगों को काफी प्रभावित करने लगा है.

सीएम योगी ने ‘जनता दर्शन’ आए लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

आज कैलगरी के ग्लोब सिनेमा में कुछ ऐसे ही नयाब शॉर्ट फिल्म दिखाई गई जिनके नाम हैं Charsi, Hafiz, और Hypocrite.

UP Elections : भाजपा हिंदू समाज को एकजुट कर आक्रमकता से लड़ेगी चुनाव

वहीं The Vibrant News की टीम कैलगरी के ग्लोब सिनेमा पहुंचीं जहां फ़िल्म देखकर निकले लोगों से खास बातचीत की.

वहीं हमारी टीम ने फिल्मों के निर्माता और निर्देशक आमिर जावेद से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि, ये फिल्म एक साधरण परिवार के संघर्ष के ऊपर आधारित है जो की नए इमिग्रेंट की तरह कनाडा में आकर कुछ साल पहले बसे थे. ये परिवार कोरोना के दौर में अल्बर्टा के स्ट्रगल से उभर के आने में सफल होता है की नहीं.

साइबर अपराध पर लगेगी लगाम : सभी थानों में होंगे साइबर हेल्प डेस्क, पुलिसकर्मियों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

इन फिल्मों की खास बात ये है कि, 30 मिनट के अंदर एक आम आदमी की जिंदगी से मिलती हुई कहानी एक बड़े पर्दे पर देखने को मिलती है जो कही न कही हर इंसान को अपने स्ट्रगल के दिनों की याद दिलाती है.

बता दें कि, जल्द ही ये फिल्म इंटरनेट और अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी और पूरे देश-विदेश के लोगों तक पहुंचेगी.

Delhi : जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका, सभी जेलों को किया गया अलर्ट

Check Also

29 जून का राशिफल: मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को खर्चों पर करना होगा नियंत्रण

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। …