Wednesday , October 23 2024

UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार, जितिन प्रसाद बने कैबिनेट मंत्री, 6 नेता राज्यमंत्री बनाए गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्नाथ सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ. जितिन प्रसाद और छत्रपाल सिंह गंगवार सहित कुल सात नेता बने.

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखा गया है.

रविवार को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें अपना राशिफल

जितिन प्रसाद- यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शामिल हैं. 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए. दो बार सांसद रह चुके हैं. यूपीए-1 और 2 में राज्यमंत्री रहे.

2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनें. 2008 में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाए गए. इनके पिता जितेंद्र प्रसाद शाहजहांपुर से चार बार सांसद रहे.

अयोध्या की रामलीला में मालिनी अवस्थी निभाएंगी माता शबरी की भूमिका

छत्रपाल सिंह गंगवार- बरेली के बेहड़ी सीट से विधायक हैं. साल 2017 में दूसरी बार विधायक बने हैं. छत्रपाल सिंह गंगवार ओबीसी हैं और कुर्मी समाज से आते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रह चुके हैं.  

पलटू राम- यूपी के बलरामपुर से विधायक हैं. खटीक समाज से आते हैं. 2017 में पहली बार विधायक बने. कई सालों से बीजेपी में सक्रिय हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.

UP में कोविड टीकाकरण 10 करोड़ के पार, सीएम बोले- आप भी लगवाएं ‘टीका जीत का’

संगीता बलवंत- पहली बार विधायक चुनी गई हैं. छात्र और पंचायत राजनीति से सक्रिय राजनीति में आईं. गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक हैं. पिछली जाति बिंद समाज से आती हैं.

संजीव कुमार- संजीव कुमार उर्फ संजय सिंह गौड़ सोनभद्र जिले की ओबरा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. वे अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं. पहली बार विधायक चुने गए हैं और बीजेपी के युवा नेता हैं और करीब 46 साल के हैं.

साइबर अपराध पर लगेगी लगाम : सभी थानों में होंगे साइबर हेल्प डेस्क, पुलिसकर्मियों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

दिनेश खटीक- दिनेश खटीक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 47 साल के दिनेश खटीक पश्चिमी यूपी की हस्तिनापुर (सुरक्षित) विधानसभा से विधायक हैं। इस विधानसभा को लेकर ये कहा जाता है कि हस्तिनापुर से जिस पार्टी की जीत होती है, सरकार उसी की बनती है। 2007, 2012 और 2017 में ये हुआ भी है।

अब कहा जा रहा है कि, दिनेश खटीक को मंत्री बनाकर बीजेपी हस्तिनापुर में जीत सुनिश्चित करना चाहती है, साथ ही दलित वोटों पर भी नजर रख रही है. यानि दिनेश खटीक को मंत्री बनाना एक तीर से दो निशाना साधने जैसा लग रहा है।

UP Elections : भाजपा हिंदू समाज को एकजुट कर आक्रमकता से लड़ेगी चुनाव

धर्मवीर प्रजापति- धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं. जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने. ये पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं. वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं. प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

Check Also

Dhanteras 2024: नहीं खाली होगी तिजोरी! धनतेरस पर इस समय खरीदें सोना, जानें शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024 Gold Buying Time: धनतेरस पर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं? …