Saturday , July 27 2024

UP: गौतमबुद्ध नगर में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की शिरकत

गौतमबुद्धनगर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 20 से 26 सितम्बर 2021 तक वाणिज्य सप्ताह का आयोजन कराया गया।


कैबिनेट मंत्री सहित कई मंत्री गण शामिल

गौतमबुद्ध नगर में मेगा एक्सपोर्टस कानक्लेव का आयोजन होटल पार्क ऐसेन्ट, सेक्टर-62, नोएडा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी, माननीय कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार शासन, माननीय सांसद महोदय डा० महेश शर्मा जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं माननीय विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह वि०स० जेवर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

दीप प्रज्जवलन कर समारोह का आरम्भ

समारोह का आरम्भ दीप प्रज्जवलन एवं मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। जनपद के निर्यातकों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का किये गये प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। उसके बाद उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र गौतमबुद्ध नगर द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया।

UP में कोविड टीकाकरण 10 करोड़ के पार, सीएम बोले- आप भी लगवाएं ‘टीका जीत का’

सरकार उद्यमियों के साथ फेसिलियेटर के रूप में कार्य करें

राजीव बंसल प्रदेश सचिव आई०आई०ए० द्वारा कानक्लेव को अवगत कराया गया कि देश के निर्यात में 40 प्रतिशत का निर्यात सूक्ष, लघु एवं मध्यम उद्योगों का योगदान है जो जीडीपी का लगभग 30 प्रतिशत है, श्री बंसल द्वारा अनुरोध किया गया कि सरकार उद्यमियों के साथ फेसिलियेटर के रूप में कार्य करे।

वहीं ललित ठकराल अध्यक्ष एन0ई०ए०सी० ने कानक्लेव को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के उद्योगों द्वारा लगभग 30,000 करोड का टर्नऑवर किया जा रहा है।


टॉप 50 निर्यातक जनपदों में से 12वें स्थान पर गौतमबुद्धनगर

नितिश सूरी उपनिदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि जनपद गौतमबुद्धनगर देश के टॉप 50 निर्यातक जनपदों में से 4500 करोड के निर्यात के साथ 12 वें स्थान पर है। जनपद से प्रमुख रूप से गारमेन्ट, मोबाईल फोन, टेलीकॉम प्रोडेक्ट एवं मीट 75 प्रतिशत निर्यात किया जाता है।

डा० महेश शर्मा माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर निर्यातकों को अवगत कराया गया आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट निर्यातकों के लिए असीम सम्भावनाये लेकर आयेगा।

UP: 8 सीनियर आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट


उत्तर प्रदेश सप्लाई चेन योजना लागू की जा रही है-सिद्धार्थनाथ सिंह

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में द्वितीय स्थान है। कोरोना काल में प्रदेश के उद्योगों द्वारा 1.81 लाख करोड़ का निर्यात किया गया है। उत्तर प्रदेश सप्लाई चेन योजना लागू की जा रही है तथा एक्सपोर्ट सारथी एप शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।

सीएम योगी ने ‘जनता दर्शन’ आए लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

कार्यक्रम के आखरी में तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नितिश सूरी, उपनिदेशक डीजीएफटी भारत सरकार, श्री एम०पी० सिंह एडिशनल कमीश्नर एस०जी०एस०टी०, श्री सुभाष झा, रीजनल मैनेजर ई०जी०सी०जी द्वारा प्रश्नोत्तर काल में उद्यमियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …