Friday , August 11 2023

अखिलेश ने शायराना अंदाज में योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या

लखनऊ। सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. चुनावी समर में अखिलेश सरकार के ऊपर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं.

योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव

बता दें कि, अखिलेश यादव अलग-अलग मुद्दों को लेकर वो प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अखिलेश यादव ने सोमवार को भी कई मामलों को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है.

2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी ओवैसी की पार्टी

गड्ढे और गोवंश को लेकर बोला हमला

अखिलेश ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष किया है. अखिलेश ने गंगा नदी की सफाई, सड़कों पर गड्ढे और गोवंश को लेकर सीधा हमला बोला है.

‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या’

अखिलेश ने तंज कसते हुए लिखा कि, गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या” अखिलेश ने ट्वीट कर पूछा कि, यूपी की जनता बीजेपी से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया है.

21 सितम्बर से पितृपक्ष आरम्भ, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां

गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?

उन्होंने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि, गड्ढों का बजट किसके जेब के गड्ढे में गया और गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?

बता दें कि, प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. वहीं विपक्ष लगातार कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमलावर है.

लौटी रौनक : चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अब तक जारी हुए 42 हजार से ज्यादा ई-पास

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …