लखनऊ। जेल में बंद समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, डॉन मुख्तार अंसारी और बाहुबली नेता अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि अब ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालेगा.
लौटी रौनक : चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अब तक जारी हुए 42 हजार से ज्यादा ई-पास
20 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक पूछताछ करेगी ईडी
बता दें कि, जेल के अंदर ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी इनसे पूछताछ करेगी. कोर्ट के निर्देश के बाद ईडी इन लोगों से 20 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक पूछताछ करेगी.
सीतापुर जेल में बंद है आजम खान
इन लोगों के खिलाफ पीएमएलए कानून के सेक्शन 50 के तहत भी केस दर्ज है. आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं. वहीं अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल में रखा गया है.
तीनों नेताओं पर ये है आरोप
इन तीनों नेताओं से जमीन कब्जाने, संपत्ति हासिल करने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी. वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से ईडी पूछताछ करेगी.
आजम खान पर जमीन हड़पने के कई आरोप
आजम खान के खिलाफ जो मामला दर्ज है, उसमें उनपर जमीन हड़पने के कई आरोप हैं. सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में भी जांच चल रही है.
प्रियंका गांधी का अपराध के मुद्दे पर योगी सरकार पर प्रहार, कहा- यूपी में चरम पर अपराधराज
मुख्तार अंसारी पर लगभग 49 मामले दर्ज
वहीं, मऊ से कई बार विधायक पद का चुनाव जीतने वाले मुख्तार अंसारी पर लगभग 49 मामले दर्ज हैं जिनमें, हत्या, रंगदारी और जमीन हड़पने जैसे मामले शामिल हैं.
अतीक अहमद पर हत्या, रंगदारी जैसे 196 केस दर्ज
इसके अलावा अतीक अहमद पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जाने जैसे मामलों समेत लगभग 196 केस दर्ज हैं.
UP: अधिवक्ता सभा का संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का कार्यक्रम,सरकार के रवैये को लेकर हुई चर्चा