Monday , October 28 2024

Sansad TV Launch: आज संसद टीवी लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संसद टीवी लॉन्च (Sansad TV Launch) करेंगे. यह नया टेलीविजन चैनल लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के बदले बनाया गया है.

क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए मेष से लेकर मीन राशियों का कैसा रहेगा बुधवार

कार्यक्रम में वेंकैया नायडू, ओम बिरला होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि, कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) भी शामिल होंगे.

संसद टीवी के पास अब दो चैनल होंगे

संसद सत्र के दौरान दोनों सदनों की लाइव स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करने के लिए संसद टीवी के पास अब दो चैनल होंगे. एक अधिकारी ने कहा कि, चैनलों की तैयारी पूरी हो चुकी है और ये लॉन्च के लिए तैयार हैं.

प्रसपा (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व दोबारा शिवपाल सिंह यादव को मिला, कार्यकर्ताओं का जताया आभार

अधिकारियों ने कहा कि, राज्यसभा टीवी प्रतिष्ठान- यह तालकटोरा स्टेडियम से सटे किराए की संपत्ति से चलता है. नई यूनिट बनाने के लिए LSTV के बुनियादी ढांचे के साथ इसे मिला दिया जाएगा.

एक साथ प्रसारित हो सकेगी लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही

संसद टीवी (Sansad TV) को एक सेरेब्रल चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जो देश के लोकतांत्रिक लोकाचार और संस्थानों से संबंधित विषयों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करेगा.

आगरा एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने छोटे बच्चों को दुलारा और आशीर्वाद दिया…देखिए तस्वीरें

जब संसद का सत्र चल रहा होगा, तो संसद टीवी में दो चैनल होंगे ताकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही एक साथ प्रसारित की जा सके.

सूत्रों ने कहा कि, चैनल को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ 15 सितंबर को संसद भवन में एक समारोह में लॉन्च किया जाएगा.

लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 25,404 नए केस

इस दौरान चैनल की शोभा बढ़ाते हुए, करण सिंह विभिन्न धर्मों पर, बिबेक देबरॉय इतिहास पर और अमिताभ कांत ‘भारत के परिवर्तन’ पर एक शो की मेजबानी करेंगे. सार्कलॉ के उपाध्यक्ष बत्रा कानूनी मामलों पर एक शो की मेजबानी करेंगे.

Check Also

Asia Cup 2024: टूट गया पाकिस्तान का ट्रॉफी जीतने का सपना, श्रीलंका ने दिया गहरा जख्म

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया …