गांधीनगर। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा.
इस बार रामनगरी अयोध्या में 6 दिवसीय दीपोत्सव का होगा आयोजन
विजय रुपाणी ने पीएम मोदी और पार्टी का जताया आभार
विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अब वह संगठन के लिए काम करेंगे.
Ayodhya : रामलला के मंदिर निर्माण की बुनियाद 4 लेयर और बढ़ाई गई
जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा- विजय रुपाणी
वहीं इस्तीफे के बाद रुपाणी ने कहा कि, मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे इमानदारी से निभाऊंगा.
सीएम रेस में ये आ रहे आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले विजय रुपाणी ने राज्य के सीएम का पद छोड़ दिया है. अब नितिन पटेल सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं. जब आनंदीबेन पटेल ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया था, उस समय भी नितिन पटेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे.
आज का पंचांग : क्या कहते हैं आपके सितारे, जानें राशिफल ?
आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी बने थे सीएम
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था.
नेतृत्व परिवर्तन करके भाजपा ने खेला बड़ा दांव
गुजरात सरकार में बड़ा उलटफेर करने के पीछे कई वजहें हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन करके भाजपा ने बड़ा दांव खेला है.
सीएम योगी बने शराब माफिया का ‘काल’…एक अरब 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त