Monday , October 28 2024

मुख्य सचिव ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पत्रावलियों और अभिलेखों के खराब रख-रखाव और परिसर में फैली गन्दगी पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

11 सितंबर को गौतमबुद्ध नगर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, इन मामलों का किया जाएगा निस्तारण

साफ-सफाई, जन सुविधाओं का गहनता से किया निरीक्षण

उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय स्थित सभी प्रभागों, अभिलेखागार, डीएल सेक्शन और परिसर स्थित सभी कार्यालयों एवं कक्षों का भ्रमण कर साफ-सफाई, जन सुविधाओं आदि का गहनता से निरीक्षण किया।

सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

वहीं मौके पर उपस्थित लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने अगले एक माह में निष्प्रयोज्य पत्रावलियों एवं अभिलेखों को नियमानुसार वीड आउट करने और कार्यालय की सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिये।

अलीगढ़ में लंबे समय से सक्रिय शराब माफिया तंत्र नेस्तनाबूद, 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

इसके अतिरिक्त उन्होंने पत्रावलियों और अभिलेखों के रख-रखाव और साफ-सफाई के जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही करने और नवीन भवन के जगह-जगह प्लास्टर उखड़ने आदि के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।

प्रमुख सचिव के साथ ये अधिकारी रहे मौजूद

औचक निरीक्षण में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई प्रशासनिक और विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

5 राज्यों में BJP चुनाव प्रभारियों का ऐलान, UP की कमान संभालेंगे धर्मेंद्र प्रधान…शेखावत को पंजाब का जिम्मा

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …