लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारम्भ किया।
त्योहारी सीजन से पहले गुजरात सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 11% का इजाफा
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हुईं शामिल
वहीं राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के शुभारम्भ के मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।
इसके तहत इस वर्ष पोषण माह के दौरान पोषण वाटिका की स्थापना के लिए पौधरोपण अभियान और सैम और मैम बच्चों के चिन्हांकन पर विशेष फोकस किया जाएगा।
कनाडा में ‘Calgary Stampede’ कार्निवल की धूम, हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ
इस दौरान बच्चों, किशोरी, बालिकाओं और महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा और पोषण संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री और अनुपूरक पुष्टाहार वितरित किए जाएंगे।
हर साल सितंबर महीने में मनाया जाता है राष्ट्रीय पोषण माह
बता दें कि, साल 2018 से बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से हर वर्ष सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह नक्षत्रों की चाल, किस राशि का कैसा बीतेगा मंगलवार ?