Friday , May 10 2024

तालिबान ने पंजशीर में फतह का किया दावा

नई दिल्ली। तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर (Panjshir) प्रान्त पर कब्‍जे को लेकर बड़ा दावा किया है।

दुनिया में एक्टिव केस मामले में 7वें स्थान पर भारत, 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए केस

पंजशीर का आखिरी इलाका भी जीत लिया

तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍ला मुजाहिद ने कहा है कि, तालिबान ने रेजिसटेंस फोर्स से पंजशीर का आखिरी इलाका भी जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें तालिबान के आतंकी अपने नेताओं के साथ पंजशीर प्रोवेंशियल गवर्नर कंपाउंड के गेट पर खड़े हैं।

UP: पूर्व राज्यपाल पर देशद्रोह का केस दर्ज, अजीज कुरैशी ने शैतान से की थी योगी सरकार की तुलना

विरोधी गुट के नेता अहमद मसूद का नहीं आया कोई बयान

उनके पीछे तालिबान का झंडा लगा हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल इस बारे में तालिबान विरोधी गुट के नेता अहमद मसूद की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

पंजशीर में एनआरएफए ने संघर्ष विराम की घोषणा की

इससे पहले खबर आई थी कि, पंजशीर में एनआरएफए ने संघर्ष विराम की घोषणा की है। इसकी घोषणा यहां से तालिबान की वापसी के आह्वान के बाद की गई है।

पिछले करीब दो सप्‍ताह से भी अधिक समय से तालिबान इस घाटी को अपने कब्‍जे में लेने के लिए अहमद मसूद और अफगानिस्‍तान के पूर्व उप राष्‍ट्रपति अमरुल्‍लाह सालेह की संयुक्‍त फौज के साथ जंग कर रहा था।

फिर बदलेगा कासगंज का नाम : दिवंगत कल्याण सिंह के नाम पर होगा नामकरण, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

एनआरएफए के नेता अहमद मसूद ने पंजशीर घाटी में लड़ाई खत्म करने के लिए उलेमा परिषद के बातचीत के प्रस्ताव का स्वागत किया है। एनआरएफए के फेसबुक पेज पर मसूद ने लिखा कि शांति स्थापना के लिए फ्रंट तत्काल लड़ाई बंद करने के लिए तैयार है।

उलेमा परिषद ने तालिबान से की लड़ाई बंद करने की अपील

साथ ही तालिबान भी पंजशीर और पड़ोसी अंदराब प्रांत में हमले बंद करे। उलेमा परिषद ने तालिबान से भी लड़ाई बंद करने की अपील की है।

पंजशीर पर कब्जा कर लिया- तालिबान

तालिबान और एनआएफए दोनों ही लगातार इस बात की घोषणा कर रहे थे कि उन्‍होंने इस लड़ाई में विरोधी गुटों के कई आतंकियों को जंग में मार गिराया है। तालिबान ने रविवार को ही कहा था कि, उसने पंजशीर के कुछ जिलों पर कब्‍जा जमा लिया है।

आपत्तिजनक बयान देकर फंसे CM भूपेश बघेल के पिता, दर्ज होगी FIR

एनआरएफए की तरफ से कहा गया था कि उन्‍होंने तालिबान के करीब 600 आतंकी मार गिराए हैं और एक हजार से अधिक आतंकियों ने सरेंडर किया है।

देश को गृहयुद्ध की तरफ ले जा सकते हैं मौजूदा हालात

अमेरिका सेना के एक जनरल ने यहां तक कहा है कि, अफगानिस्‍तान के मौजूदा हालात देश को गृहयुद्ध की तरफ ले जा सकते हैं।

लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचे अवनीश अवस्थी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या

आस्ट्रेलिया में भारत के 22 साल के एमटेक में पढ़ रहे छात्र की हत्या में …