Sunday , May 5 2024

दुनिया में एक्टिव केस मामले में 7वें स्थान पर भारत, 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए केस

नई दिल्ली। भारत में आज करीब कई दिन बाद कोरोना के केसों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. अब तक देश में हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. वहीं सोमवार को कोरोना के कम होते मामलों ने थोड़ी राहत दी है.

UP: पूर्व राज्यपाल पर देशद्रोह का केस दर्ज, अजीज कुरैशी ने शैतान से की थी योगी सरकार की तुलना

24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम 38 हजार 948 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 219 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

43 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

वहीं देश में इस अवधि में 43 हजार 903 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है. यानी कि 5174 एक्टिव केस कम हो गए.

फिर बदलेगा कासगंज का नाम : दिवंगत कल्याण सिंह के नाम पर होगा नामकरण, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए थे. मंगलवार को 41965, बुधवार को 47092, गुरुवार को 45352, शुक्रवार को 42618, शनिवार को 42766 केस आए थे.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

पिछले 24 घंटे में मिले केस- 38,948
24 घंटे में ठीक हुए- 43,903
24 घंटे में हुई मौत- 219
कुल मामले: 3,30,27,621
सक्रिय मामले: 4,04,874
कुल रिकवरी: 3,21,81,995
कुल मौतें: 4,40,752
कुल वैक्सीनेशन: 68,75,41,762

आपत्तिजनक बयान देकर फंसे CM भूपेश बघेल के पिता, दर्ज होगी FIR

देश में रिकवरी रेट 97.42 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.42 फीसदी है. एक्टिव केस 1.24 फीसदी हैं.

दुनिया में एक्टिव केस मामले में 7वें स्थान पर भारत

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचे अवनीश अवस्थी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

अब तक दी गई 69 करोड़ वैक्सीन की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 5 सितंबर तक देशभर में 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 25.23 लाख टीके लगाए गए.

बीते दिन 14.10 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट हुए

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 53.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 14.10 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

अब तक इतने लोग संक्रमित

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 30 लाख 27 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिकरू कांड में बड़ी कार्रवाई, जय बाजपेई और प्रशांत शुक्ला पर लगा NSA

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 4 हजार 874 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केरल में कोरोना का कहर

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रोजाना केरल में दर्ज हो रहे हैं. केरल में रविवार को कोविड के 26,701 नए मामले सामने आए.

Tokyo Paralympics 2020 : भारत के पैरा एथलीट और नोएडा के DM सुहास ने जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी-सीएम योगी ने दी बधाई

इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 7 हजार 838 हो गयी. जबकि 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी.

केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,24,301 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,240 लोग अस्पतालों में हैं.

सिद्धार्थनगर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री

Check Also

भारत को ‘जेनोफोबिक’ बताने पर जयशकंर ने दिया अमेरिकी राष्ट्रपति को करारा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत जैसे देश जेनोफोबिक हैं। इस बयान को …