Sunday , May 5 2024

बिकरू कांड में बड़ी कार्रवाई, जय बाजपेई और प्रशांत शुक्ला पर लगा NSA

कानपुर। उत्तर प्रदेश के जिलेकानपुर के चर्चित बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद विकास दुबे को फरार होने में मदद करने के आरोपी जयकांत वाजपेई और असलहे, कारतूस मुहैया कराने के आरोपी प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की गई है।

Tokyo Paralympics 2020 : भारत के पैरा एथलीट और नोएडा के DM सुहास ने जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी-सीएम योगी ने दी बधाई

पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी

इसके लिए पुलिस ने सिफारिश की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुहर लगा दी है। चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 की रात जघन्य हत्याकांड के बाद पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

बिकरू कांड को अंजाम देने में इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका

इसमें ब्रह्मनगर निवासी जयकांत वाजपेई और आर्यनगर निवासी प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू के भी नाम हैं। बिकरू कांड को अंजाम देने में अप्रत्यक्ष रूप से इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई थी।

सिद्धार्थनगर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री

विकास दुबे का खजांची है जयकांत वाजपेई

जयकांत वाजपेई को विकास दुबे का खजांची बताया जाता है। उसके काले कारनामों से इकट्ठा धन को बढ़ाने और औनेपौने दामों में खरीदी व कब्जा की गई संपत्तियों को बेचकर विकास को आर्थिक लाभ पहुंचाने में जय की भूमिका पाई गई है।

ये लगे आरोप

पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विकास के शहर से फरार होने के लिए उसे गाड़ियां मुहैया कराने का आरोप भी जय पर लगा था। हालांकि, विकास इन गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर पाया था। इनमें से एक वाहन प्रशांत शुक्ला के नाम पर मिला था।

एक जंग चुनावी मैदान में.. तो दूसरी सोशल मीडिया पर लड़ेगी उत्तराखंड भाजपा, लिया ये संकल्प ?

प्रशांत शुक्ला पर असलहों का व्यापार करने का आरोप

पुलिस का कहना है कि बिकरू कांड के लिए असलहों की व्यवस्था करने के लिए जय ने ही एक दिन पहले आर्थिक मदद की थी। वहीं, प्रशांत शुक्ला पर आरोप है कि, वह असलहों का व्यापार करता है।

उसने ही विकास दुबे को भारी संख्या में असलहे और कारतूस मुहैया कराए थे। हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारों को विकास तक पहुंचाने में प्रशांत की मुख्य भूमिका बताई गई थी।

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

आधा दर्जन आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई

इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने जय और प्रशांत पर रासुका की कार्रवाई की संस्तुति की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने भी मुहर लगा दी। एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि, अब तक आधा दर्जन आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

Check Also

लोकसभा चुनाव: आज और कल यूपी को मथेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक यूपी में चौथे व पांचवे चरण के उम्मीदवारों …