Tuesday , January 7 2025

पाकिस्तान ने आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का एलान

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को सोशल मीडिया के जर‍िये आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए राष्‍ट्रीय टीम की घोषणा की। पाकिस्‍तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन जबकि इंग्‍लैंड के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले पाकिस्‍तान इन सीरीज के सहारे अपनी तैयारी करेगी। जानें पाकिस्‍तान टीम में किसे जगह मिली।

पाकिस्‍तान ने आयरलैंड और इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज हैरिस रउफ कंधे की चोट से उबर चुके हैं और राष्‍ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं, एक और तेज गेंदबाज हसन अली की भी स्‍क्‍वाड में वापसी हुई है।

पाकिस्‍तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्‍लैंड के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इस तरह पाकिस्‍तान की टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की तैयारी करेगी। पाकिस्‍तान की चयनकर्ता समिति ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड की घोषणा की। 10 मई से पाकिस्‍तान के आयरलैंड दौरे की शुरुआत होगी। बाबर आजम टीम के कप्‍तान होंगे।

हाल ही में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबर रही क्‍योंकि पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था।

पाकिस्‍तान स्‍क्‍वाड – बाबर आजम (कप्‍तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हैर‍िस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्‍मद अब्‍बास अफरीदी, मोहम्‍मद आमिर, मोहम्‍मद रिजवान, मोहम्‍मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आघा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्‍मान खान।

 

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …