Friday , May 17 2024

यूपी में नियंंत्रण में दूसरी लहर : इन जिलों में एक्टिव केस शून्य, 24 घंटे में मिले मात्र 18 नए मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना काबू में है। यहां दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 18 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

…अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला, आपके जाने से सदमें में फैंस

64 जिलों में नहीं मिला एक की मरीज

बीते 24 घंटे में हुई कोविड टेस्टिंग में प्रदेश के 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 11 जनपदों में इकाई अंक में मरीजों की पुष्टि हुई। आज 24 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं।

यूपी के ये जिले हुए कोरोना मुक्त

अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Noida: धरना दे रहे 100 से ज्यादा किसान गिरफ्तार

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.7 फीसदी

औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 239 है।

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के मिल रहे अच्छे परिणाम

प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 07 करोड़ 29 लाख 86 हजार 724 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

मरीजों के लिए अच्छी खबर…अब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भी होगा लिवर ट्रांसप्लांट

अब तक इतने लोग हुए संक्रमण मुक्त

वहीं 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 37 हजार 439 कोविड सैम्पल की जांच हुई। वहीं अब तक 16 लाख 86 हजार 308 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन का काम

प्रदेशवासियों को कोविड टीका-कवर उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है। विगत दिवस 16 लाख 26 हजार 897 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया।

फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 45,352 मरीज, केरल में सबसे ज्यादा मामले

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 58 लाख के पार

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 58 लाख के पार हो चुका है। अब तक 06 करोड़ 36 लाख 88 हजार से अधिक नागरिकों ने टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है।

यूपी में सर्वाधिक टीकाकरण

यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। टीके की सुचारु आपूर्ति के लिए भारत सरकार से सतत संवाद बनाया जाए।

मेरठ से प्रयागराज तक होगा गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण, ये जिले होंगे लाभान्वित

सूबे में 5 सितंबर से स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का अभियान चलेगा

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में 5 सितंबर से स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का वृहद अभियान शुरू किया जाए। जिलों के लिए नामित नोडल अधिकारी तत्काल जिम्मेदारी संभाल लें।

Check Also

छठवें चरण के चुनावी रण के लिए पूर्वांचल में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन …