Thursday , October 31 2024

गोवध के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, इलाहाबाद HC ने कहा- गाय ही ऐसा पशु जो ऑक्सीजन लेती और छोड़ती है

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस शेखर कुमार यादव (Justice Shekhar Kumar Yadav) ने याचिकाकर्ता जावेद (javed) की जमानत याचिका खारिज (bail application rejected) करते हुए यह टिप्पणी की.

मरीजों के लिए अच्छी खबर…अब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भी होगा लिवर ट्रांसप्लांट

गाय ही ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेती और छोड़ती है

कोर्ट ने कहा कि, वैज्ञानिक मानते हैं कि गाय (COW) ही एकमात्र पशु है जो ऑक्सीजन (Oxygen) लेती और छोड़ती है.

गाय का दूध और गोबर लाभकारी

इसके साथ ही गाय के दूध, उससे तैयार दही, घी, उसके मूत्र और गोबर से तैयार पंचगव्य कई असाध्य रोगों में लाभकारी है.

फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 45,352 मरीज, केरल में सबसे ज्यादा मामले

जावेद पर लगे ये आरोप

बता दें कि, जावेद पर आरोप है कि, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी खिलेंद्र सिंह की गाय चुराई और उसका वध किया.

गाय में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है- कोर्ट

अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि, ‘हिंदू धर्म के अनुसार, गाय में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है. ऋगवेद में गाय को अघन्या, यजुर्वेद में गौर अनुपमेय और अथर्वेद में संपत्तियों का घर कहा गया है.

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

गाय को मारना मनुष्य को मारने के बराबर

भगवान कृष्ण को सारा ज्ञान गौचरणों से ही प्राप्त हुआ अदालत ने कहा कि, ईसा मसीह ने एक गाय या बैल को मारना मनुष्य को मारने के समान बताया है.

गोरक्षा को मौलिक अधिकारों के रूप में शामिल करने की बात

कोर्ट ने कहा कि, भारतीय संविधान के निर्माण के समय संविधान सभा के कई सदस्यों ने गोरक्षा को मौलिक अधिकारों के रूप में शामिल करने की बात कही थी.

सिख विरोधी दंगा : SC से सज्जन कुमार को नहीं मिली जमानत

हिंदू सदियों से गाय की पूजा करते आ रहे हैं- कोर्ट

हिंदू सदियों से गाय की पूजा करते आ रहे हैं. यह बात गैर हिंदू भी समझते हैं और यही कारण है कि गैर हिंदू नेताओं ने मुगलकाल में हिंदू भावनाओं की कद्र करते हुए गोवध का पुरजोर विरोध किया था.

गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने का पक्षधर रहा मुस्लिम नेतृत्व

अदालत ने कहा कि, देश का बहुसंख्यक मुस्लिम नेतृत्व हमेशा से गोहत्या पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने का पक्षधर रहा है.

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन, आकांशा सिंह ने कहा- महिला सशक्तीकरण विकास का प्रभावी साधन

ख्वाजा हसन निजामी ने एक आंदोलन चलाया था और उन्होंने एक किताब- ‘तार्क ए गाओ कुशी’ लिखी जिसमें उन्होंने गोहत्या नहीं करने की बात लिखी थी. सम्राट अकबर, हुमायूं और बाबर ने अपनी सल्तनत में गो हत्या नहीं करने की अपील की थी.

गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाने की मांग

अदालत के मुताबिक, जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद के मौलाना महमूद मदनी ने भारत में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय कानून लाए जाने की मांग की है.

Noida: धरना दे रहे 100 से ज्यादा किसान गिरफ्तार

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए

इन समस्त परिस्थितियों को देखते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने और गोरक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार में शामिल किए जाने की जरूरत है.

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …