Tuesday , September 17 2024

योगी सरकार देगी सौगात, दीपावली से पहले 5200 परिवारों को मिलेगा अपना आशियाना

लखनऊ। योगी सरकार दीपावली से पहले लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। दीपावली से पहले राजधानी लखनऊ में 5200 परिवारों का अपना आशियाना होने का सपना पूरा हो जाएगा।

सिख विरोधी दंगा : SC से सज्जन कुमार को नहीं मिली जमानत

प्रधानमंत्री आवासों पर भी कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू होगी

एलडीए जहां देवपुर पारा और सीजी सिटी में इसी महीने से कब्जा देना शुरू करेगा। वहीं, अगले महीने के अंत तक प्रधानमंत्री आवासों पर भी कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अधूरे विकास कार्य प्राथमिकता पर पूरे होंगे

प्राधिकरण यहां अधूरे विकास कार्य प्राथमिकता पर पूरे कराएगा। वीसी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश के बाद एलडीए ने कब्जा देने की कवायद शुरू कर दी है।

इलाहाबाद HC ने कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे केंद्र सरकार, गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा

एमएमआईजी के भवनों का निर्माण पूरा हो चुका

अधिकारियों का कहना है कि, देवपुर पारा में एमएमआईजी के भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। यहां सबसे पहले 1520 आवास के लिए 10 में से तीन टावर को तैयार किया जा रहा है।

रजिस्ट्री प्रक्रिया भी एलडीए शुरू करने जा रहा

इससे 456 फ्लैट फाइनल हो जाएंगे। यहां 435 फ्लैट एलडीए से आवंटित हैं। इनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया भी एलडीए शुरू करने जा रहा है।

Chandauli: कबाड़ की दुकान में मिली सरकारी स्कूल की किताबें, 8 कुंतल बुक्स को किया जब्त

सीजी सिटी योजना में भी 864 फ्लैट बनकर तैयार

इसके अलावा सीजी सिटी योजना में भी 864 फ्लैट बनकर तैयार हैं। यहां कॉमन एरिया के काम भी एलडीए ने पूरे करा दिए हैं। ऐसे में यहां करीब 800 आवंटियों को कब्जा दिया जाएगा।

करीब 200 आवंटियों को होगा सीधे फायदा

इसके अलावा रतनलोक, रश्मिलोक और पंचशील अपार्टमेंटों में भी कब्जा देना शुरू कर दिया है। यहां भी करीब 200 आवंटियों को सीधे फायदा होगा।

Noida: धरना दे रहे 100 से ज्यादा किसान गिरफ्तार

प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण हो रहा पूरा

वीसी का कहना है कि, प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण बसंतकुंज और शारदानगर विस्तार योजना में हो रहा है। यहां 4512 आवास के सापेक्ष 3900 आवंटियों की सत्यापित सूची सूडा से मिल गई है।

आवंटन पत्र जारी किए जा रहे

अब इनके आवंटन पत्र जारी किए जा रहे हैं। वहीं, दीपावली से पहले अक्तूबर के अंत तक कब्जा देने की कार्रवाई शुरू करा दी जाएगी।

मरीजों के लिए अच्छी खबर…अब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भी होगा लिवर ट्रांसप्लांट

जिन आवंटियों की रजिस्ट्री हो जाएगी। उनको कब्जा एलडीए देना शुरू कर देगा। यहां सभी जरूरी कामों को पूरा करने का आदेश अभियंत्रण को दिया गया है।

प्रधानमंत्री के हाथों मिल सकता है आवंटन पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के आवंटियों के लिए इसी महीने एक और तोहफा एलडीए से मिल सकता है। यह आवंटन पत्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आयोजित एक कांफ्रेंस में 26 सितंबर को दे सकते हैं।

फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 45,352 मरीज, केरल में सबसे ज्यादा मामले

आवंटियों को चिहिंत कर सूची तैयार करा रहा एलडीए

इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। एलडीए ऐसे आवंटियों को चिहिंत कर सूची तैयार करा रहा है जिनको प्रधानमंत्री से संवाद करा उनको आवंटन पत्र दिलाए जा सकें। यह योजना को हरी झंडी मिलते ही जरूरी प्रक्रिया एलडीए पूरी कराएगा।

कहां- कितने आवंटियों को मिलेगा घर

देवपुर पारा आवासीय योजना – 435 फ्लैट
सीजी सिटी आवासीय योजना – 800 फ्लैट
बसंतकुंज व शारदानगर विस्तार योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास – 3900
अन्य आवासीय योजनाएं – करीब 200 फ्लैट

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …