देहरादून। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का खिताब जीतने वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) पर तोहफों की बौछार हो रही हैं.
UP: उज्ज्वला 2.0 का आगाज, सीएम योगी ने लाभार्थियों से की बातचीत
15 अगस्त को इंडियन आइडल के शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी.
उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को दिया बड़ा इनाम
वहीं अब उत्तराखंड सरकार ने भी उन्हें बड़ा इनाम दिया है.
दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है.
उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, खबड़ावाला में बादल फटने से तबाही
पवनदीप राजन ने सीएम से भी की मुलाकात
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इसकी घोषणा की है. पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है. जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया.
चंपावत जिले के रहने वाले हैं पवनदीप राजन
बता दें कि, पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं.
मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, सीएम योगी ने 75 महिलाओं को किया सम्मानित
पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था. बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप राजन अच्छे सिंगर तो हैं ही, इसके अलावा वो कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं.