Saturday , May 18 2024

Canada: कैलगिरी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

कनाडा। पूरे देश में कल रक्षाबंधन का त्यौहार काफी धूम धाम से मनाया गया. भाई-बहन के बीच पवित्र बंधन के रुप में राखी का त्यौहार मनाई गई.इस दिन बहन भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती है. भाई संकल्प लेता है कि. बहन के मान-सम्मान और किसी तरह की परेशानी आने पर उसकी सदैव रक्षा करता रहेगा.

यूपी सरकार के कई बड़े फैसले, कल्याण सिंह के नाम पर होगी 5 जिलों की एक-एक सड़क

रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक

वहीं हमारे देश के रीति रिवाज, परम्परा और संस्कृति भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिली. जी हां हम बात कर रहे है कनाडा के कैलगिरी शहर की जहां पर रहने वाले भारतीयों ने राखी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाते हुए नजर आए.

https://youtu.be/TuWsDbcKmTM

भारत : कोरोना के केसों में भारी गिरावट, 6 दिन बाद 30 हजार से कम मिले केस

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

ये त्यौहार और देश प्रेम हमारे सामाजिक जीवन को मजबूती प्रदान करता है. भारतीय सांस्कृतिक और हिन्दू समाज के लिए यह पवित्रतम त्यौहार माना गया है.इसलिए देश-विदेश जहां भी भारतीय है बढ़-चढ़कर त्यौहार मनाते है.भाई-बहन एक दूसरे को याद करते है.

जातिगत जनगणना को लेकर पीएम से मिले नीतीश, कहा- पीएम ने हमारी बात गंभीरता से सुनीं

राखियां बांधकर भाई के लंबी उम्र की कामना

दरअसल कनाडा के कैलगिरी शहर में एक छोटी सी बच्ची अपने भाई को राखी बंधाने के लिए कनाडा आई. ये भाई-बहन का प्यार ही कुछ अनोखा होता है. कि सात समूद्र पार करते हुए बहन-भाई के पास या फिर भाई-बहन के पास पहुंच ही जाते है.

Check Also

सुप्रीम कोर्ट: जीवन और निजी आजादी के अधिकार के हनन पर सख्ती से निपटने की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट ने अभियुक्त को अपनी गिरफ्तारी का आधार जानने को मौलिक और वैधानिक अधिकार …