Patna Encounter: पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। अपराधियों ने फायरिंग की लेकिन पुलिस ने बिना किसी नुकसान के ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। स्वात और एसटीएफ की टीम ने भी भाग लिया।
पटना: कंकड़बाग में मंगलवार दोपहर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों ने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ा। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र सिंह यादव फरार है। एसएसपी अवकाश कुमार ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया। दोपहर करीब ढाई बजे पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर ये घटना घटी। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार चार राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद अपराधी एक घर में छिप गए।
चार बदमाश पकड़े गए
पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली। शुरुआत में दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में चार और फिर कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और ऑपरेशन सरेंडर का नेतृत्व किया। स्थिति को काबू में करने के लिए एसटीएफ और स्वात की टीम को भी बुलाया गया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस एसटीएफ के जवानों ने मकान में छिपे अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया। करीब एक घंटे चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
बिना फायरिंग पुलिस का ‘एनकाउंटर’
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। विग्रहपुर का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह यादव इस मामले का मुख्य आरोपी है। वो पुराना अपराधी है और अपने साथियों के साथ जमीन पर कब्जा करने आया था। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। एसएसपी अवकाश कुमार ने आगे बताया कि अपराधियों ने फायरिंग जरूर की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई। आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा गया। गिरफ्तार किए गए चार लोगों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बाकी अपराधियों की तलाश जारी
हालांकि, एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अभी तक अपराधियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अपराधियों की संख्या की कोई सही जानकारी नहीं है। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इससे घटना की पूरी जानकारी मिल सकेगी और बाकी अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकेगा। पुलिस का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।