Wednesday , January 1 2025

Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी

Sambhal Violence: पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद से बाहरी लोग जिले में पहुंचे थे।
पुलिस को बरामद पत्र और संभल में गश्त करते पुलिसकर्मियों की फाइल फोटो

Sambhal Violence: संभल हिंसा में सोमवार को पुलिस की जांच में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस को हिंसा संबंधी 40 पत्र प्राप्त हुए। पुलिस को मिले इन पत्रों को हिंसाग्रस्त अलग अलग इलाकों के बारे में सूचना दी  है। इन पत्रों में हिंसा में शामिल लोगों के बारे में बताया गया है। सूत्रों के अनुसार हिंसा में शामिल लोग कौन थे? ये लोग कहां से आए थे? इसकी पूरी जानकारी इन पत्रों में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पत्रों में बताया गया है कि हिंसा में शामिल अधिकांश लोग संभल के आसपास और यूपी के अन्य जिलों से बुलाए गए थे। सभी पत्रों में संभल हिंसा में बाहर के लोगों के शामिल होने का ज़िक्र है। पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद से बाहरी लोग जिले में पहुंचे थे।

15 संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, बनाई गई पुलिस की 5 टीमें

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिंसा के संबंध में जानकारी देने वाले कुछ पत्र मिले हैं, फिलहाल उनकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं, जो संभल और यूपी के अन्य जिलों में छानबीन में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिंसा के संबंध में 15 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।

Check Also

मंगाया होम अप्लायंस पर निकली सड़ी-गली लाश! आन्ध्र प्रदेश में सामने आया ऐसा मामला

आंध्र प्रदेश से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के रिसीव्ड ऑर्डर में …