Saturday , January 4 2025

संसद में सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डी किसकी? राज्यसभा में तेज हुई खलबली

Parliament Cash Notes Found on Congress MP Seat: संसद सत्र शुरू से पहले एक सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिली है। इसे लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया है।

Rajya Sabha Cash Notes Found on Congress MP Seat: संसद भवन में वैसे तो सत्र शुरू होने के बाद हंगामा होता है, लेकिन आज सत्र से पहले ही संसद में शोर होने लगा है। संसद सत्र से पहले राज्यसभा में सिक्योरिटी चेक के दौरान नोटों की गड्डी बरामद की गई है। यह गड्डी राज्यसभा की सीट नंबर 22 से मिली है। बता दें कि यह सीट कांग्रेस सांसद और मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी की है। राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के बाद से सांसदों में भी खलबली मच गई है। वहीं राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सिंघवी का आरोपों से इनकार

दरअसल कल शाम को सांसद का सत्र खत्म होने के बाद सदन का सिक्योरिटी चेक हो रहा था। इसी दौरान अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोटों का बंडल मिला। इससे सदन में हलचल मच गई। हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि यह नोट उनके नहीं है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या मामला है, लेकिन वो नोटों का बंडल मेरा नहीं है। मैं सिर्फ 500 रुपए लेकर ही संसद गया था।

3 मिनट के लिए संसद गया था- अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी के अनुसार मैं 12:57 पर राज्यसभा में गया और 1 बजे वापस आ गया था। उस दौरान मेरे पास सिर्फ 500 रुपए का नोट था। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं सदन में हंगामा शुरू होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

सभापति ने क्या कहा?

सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच हुई। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों को सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी मिली है। यह सीट तेलंगाना राज्य से निर्वाचिक कांग्रेस पार्टी के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। जब मामला मेरे संज्ञान में आया, तो मैंने जांच का आदेश दे दिया। मामले पर जांच अभी चल रही है।

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …