UP Latest News: यूपी के मुरादाबाद में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल हो गया। मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर पूरी काॅलोनी के लोग विरोध में उतर आए। फिलहाल प्रशासन मामले का हल निकालने में जुटा है।
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद की एक पाॅश काॅलोनी में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल हो गया है। यहां टीडीआई सिटी में एक डाॅक्टर ने अपना मकान डाॅक्टर इकरा चौधरी को बेच दिया। इस बात की भनक जब काॅलोनी के लोगों को लगी तो बवाल हो गया। पूरी काॅलोनी के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा यह मकान किसी हिंदू को ही बेचा जाए। इकरा चौधरी से ये मकान वापस लिया जाए। इसको लेकर काॅलोनी के लोग अधिकारियों और नेताओं के पास भी पहुंचे हैं।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार टीडीआई सिटी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि टीडीआई सिटी में 450 मकान हिंदुओं के हैं। जिसमें 1700-1800 लोग रहते हैं। काॅलोनी में डाॅक्टर रहते थे, उन्होंने अपना मकान इकरा चौधरी को बेच दिया। वे कहते थे यह मकान मैं काॅलोनी में ही किसी को बेचकर जाऊंगा। जब ये काॅलोनी बसाई गई थी तो ये तय हुआ था कि इस काॅलोनी में किसी दूसरे समाज के व्यक्ति को मकान नहीं बेचा जाएगा। इसके बावजूद उन्होंने रजिस्ट्री करा दी।
लोगों ने की ये मांग
लोगों के अनुसार मंदिर के सामने ही वो मकान है, इसलिए प्रशासन से सबने मांग की है कि जिस समुदाय के व्यक्ति ने मकान लिया है, उसे फिर से हिंदू समुदाय के युवक को दिया जाए। जो पैसा उसने डाॅक्टर को दिया है, वह काॅलोनी उसे देने को तैयार है। उन्होंने बताया कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा नहीं बिगड़े इसलिए हमने एडीएम, एसपी और बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता से बात की। उन्होंने समस्या का समाधान करने की बात कही है।
इस मामले में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा वो सभी लोगों के संपर्क में हैं और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। ये प्रकरण पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में है।