Pushpa 2 Box office Collection in UK: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने ना सिर्फ भारत में बल्कि यूके-आयरलैंड के बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच दिया है।
Pushpa 2 Box office Collection in UK: साउथ सिनेमा की जबरदस्त हिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होने के साथ ही धूम मचा दी है। फिल्म ने पहले दिन ना सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि देश से बाहर भी कमाल का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा के लिए नए रिकॉर्ड बनाना अब कोई बड़ी बात नहीं रही। फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्रीमियर शो के दौरान ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बुधवार रात को फिल्म के प्रीमियर शो दुनियाभर में काफी जगहों पर आयोजित किए गए, जिसमें फिल्म को ऑडियंस ने दोनों हाथों से स्वीकार किया है।
ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर ने अब तक के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और खासतौर पर यूके- आयरलैंड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने इतिहास रच दिया। जहां इसने कुल 3.04 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं ये भारतीय फिल्मों के प्रीमियर कलेक्शन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। फिल्म ने न सिर्फ ये उपलब्धि हासिल की, बल्कि यूके आयरलैंड में 3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन गई।
प्रभास-एनटीआर की फिल्में हुईं पीछे
इससे पहले प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म ने यूके बॉक्स ऑफिस पर प्रीमियर के दौरान 2.65 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड कायम किया था। अब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने उसे पछाड़ते हुए पहला नंबर हासिल कर लिया है, साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ तीसरे स्थान पर काबिज हो गई, जिसने 2.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
तेलुगु फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता
जाहिर है अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को ऑडियंस ना सिर्फ पसंद कर रही है बल्कि करोड़ों रुपये खर्च करके थिएटर्स में ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने भी जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में तेलुगु फिल्मों की लोकप्रियता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है और ‘पुष्पा 2’ इसका बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरी है। अब जिस हिसाब से फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने वीकेंड पर क्या नया कीर्तिमान रचती है।