Thursday , January 2 2025

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी को सौंपा गया निर्वाचन प्रमाणपत्र

केरल के वायनाड के कांग्रेस नेताओं ने रविवार को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में पार्टी के नव निर्वाचित सांसद राहुल गांधी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा।

राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति में यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

राहुल को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने की मांग
इससे पहले शनिवार को कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यदि राहुल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे तो इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …