Saturday , November 2 2024

दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को भेजा समन

ईडी ने 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित कथित घोटाले में आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बता दें कि उस समय कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को चीनी वीजा मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को समन जारी किया। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए कार्ति समेत उनके पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भास्कररमन और कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित छह अन्य को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।

ईडी ने 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित कथित घोटाले में आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बता दें कि उस समय कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे।

Check Also

KBC 16 के 5 सवाल, जो घुमा देंगे दिमाग, ज्ञान के पुजारी भी जवाब देने में होंगे कन्फ्यूज!

KBC 16 Questions: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों दर्शकों का …